24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को दी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी

बैगलेस डे पर बच्चों को दी कई जानकारी

सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें चलाते हुए हाथ धुलाई, खुले में शौच से होने वाले खतरे व सुरक्षित मल निपटान की जानकारियां दी. इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा, मध्य विद्यालय कठवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुआड़ी, मध्य विद्यालय सिकटी सहित दर्जनों विद्यालयों में नामित फोकल शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. घरों में केवल शौचालय का निर्माण मात्र से स्वच्छता नहीं लाया जा सकता. शौचालय का उपयोग करने व शौच के बाद हाथों की अच्छी तरह से साफ सफाई करने घर के साथ आस पड़ोस की साफ-सफाई जरूरी है. मध्य विद्यालय सिकटी के फोकल शिक्षक सुंदरलाल मंडल ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि खुले में शौच की वजह से मानव मल पर्यावरण को प्रदूषित करता है. मानव मल से बीमारियों की फैलने की प्रबल संभावना रहती है. खुले में शौच के परिणामस्वरूप अनेक तरफ की बीमारियां तेजी से बढ़ने का खतरा बना रहता है. जरूरत है लोग नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल करें व मानव मल का सही तरीके से निष्पादन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel