24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की पहल

चलाया गया जागरूकता अभियान

-6-प्रतिनिधि, पलासी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन अररिया व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तत्वावधान में बाल विवाह रोक लगाने को लेकर पलासी थाना परिसर में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में मौलवी, पंडित, व आमजनों सहित जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक पंचायत में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, जागरूकता अभियान चलाने, सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस क्रम में जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए जन प्रतिनिधियों, पंडित व मौलवी की मुख्य भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंडित व मौलवी से बाल विवाह जैसी कुरीतियों से लोगों को अवगत कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय व जिला प्रशासन सहित अन्य संस्थानों को देने की अपील की. मौके पर सीओ सुशील कांत सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, डीपीओ सह सीडीपीओ मंजूला कुमारी ब्यास, मुखिया रामप्रसाद चौधरी, समद अली, अबु बकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel