:32-प्रतिनिधि, बथनाहा अक्षय तृतीया पर बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, बाल यौन शोषण मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से बथनाहा थाना परिसर में शुक्रवार को अपराह्न में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने किया. बैठक में क्षेत्र के शिव मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. जिसमें चर्चा में भाग लेते हुये जागरण कल्याण भारती के संस्थापक संजय कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्ष 2006 से हीं बाल संरक्षण समिति गठित है जिसमें मुखिया अध्यक्ष होते हैं. यह व्यवस्था 2010 से पंचायती राज व्यवस्था में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी पंचायत में बाल विवाह, यौन शोषण या मानव तस्करी जैसे घृणित कार्य किये जाते हैं तो उसके लिये पंचायत के मुखिया जिम्मेवार माने जायेंगे. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में फैले कुरीतियों के खिलाफ सभी लोगों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है जिससे हमारे समाज की बेटियां सुरक्षित रह सके. बैठक में पुअनि आफताब अली खां, शिवाली कुमारी, शिक्षाविद राकेश साह, नगर पार्षद पंकज मंडल, सोनापुर पंचायत के पूर्व मुखिया बसंत दास, हैदर अली, मो अली हुसैन, मो अबुल, मो रहमत अली, नागेश्वर यादव, अजय साह, संजीव कुमार, अरुण कुमार झा, पड़ोसी देश नेपाल से अमृता घिमिरे, सूफी राई व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. ——– पूर्व मुखिया लीलाधर झा का निधन, प्रखंड में शोक की लहर फोटो:33- लीलाधर झा(फोटो) प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष लीलाधर झा का गुरुवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व समर्पित समाजसेवी थे. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. लीलाधर झा का राजनीतिक जीवन व सामाजिक योगदान हमेशा याद किया जायेगा. उन्होंने ना केवल पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में भागीदारी निभाई, बल्कि प्रखंड व जिला स्तर पर भी जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाया. वे अपने सरल स्वभाव व जनसेवा की भावना के लिए जाने जाते थे. उनके अंतिम दर्शन के लिये लोगों का तांता लग गया. श्रद्धांजलि सभा में मुखिया धनंजय सिंह उर्फ भंटू सिंह पैकपार, पूर्व मुखिया बह्रदेव यादव, भाजपा नेता दीपक कुमार मुन्ना, अशोक कुमार सिंह, सरपंच उमेश कुमार मेहता, पंसस रघुनाथपुर दक्षिण डूमरलाल मंडल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है