24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ड्रेस तैयार करेंगी जीविका दीदियां

बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए ड्रेस की सिलाई का कार्य जीविका समूहों के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है.

भरगामा. बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए ड्रेस की सिलाई का कार्य जीविका समूहों के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना व स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है. प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत अमृत जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में ”दीदी की सिलाई सेंटर” का भव्य शुभारंभ किया गया. जीविका बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, क्षेत्रीय समन्वयक पावस पवन, सीसी ज्ञानशीला कुमारी, सीएलएफ अध्यक्ष रानी देवी, सचिव पिंकी देवी, सहित दर्जनों जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव ने बताया कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है. इससे न केवल आर्थिक सशक्तीकरण होगा बल्कि महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे हुनर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप ड्रेस की सिलाई जीविका दीदियों द्वारा की जायेगी. जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel