नरपतगंज. देश के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जेएनयू दिल्ली के छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार को चुने जाने पर उनके ननिहाल सहित नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. जानकारी मिलते ही उनकी माता पूनम देवी व पिता प्रदीप यादव को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में नीतीश के ननिहाल कन्हैली पहुंचकर हर्ष प्रकट करते हुए सम्मानित किया. वहीं मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, माध्यमिक विद्यालय गढ़गामा के प्रधानाध्यापक मधु रंजन प्रसाद मांझी, गिरानंद पासवान, नंदन यादव, कृत्यानंद यादव, शिक्षा सेवक के अध्यक्ष कपिल राम, भूमि राम, शिक्षक ओमप्रकाश कुमार, मुन्नू, प्रमोद राम, अशोक ऋषिदेव ने बुके व माला पहना कर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. हालांकि, उनकी उपलब्धि पर शिक्षक संघ के अलावा ननिहाल सहित नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी. अनुमंडलीय अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि बहुत ही हर्ष की बात है कि सुदूर देहात से एक किसान का बेटा अपनी प्रतिभा से सिर्फ गांव का ही नहीं प्रखंड ही नहीं पूरे जिले व राज्य का नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है