23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलुआ-जोकीहाट सड़क अब बनेगा स्टेट हाईवे

इस घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी

जोकीहाट. बलुआ जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को पथ निर्माण विभाग से हरी झंडी मिल गयी है. यह सड़क अब स्टेट हाईवे इंटरमीडिएट लेन में परिवर्तित होगा जो 18 फीट चौड़ी होगी. इसकी जानकारी जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने मीडिया को देते हुए रविवार को कही. उन्होंने बताया कि यह सड़क अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से दलमालपुर, बलुआ जोकीहाट होकर पलासी नेपाल सीमा तक 66 किलोमीटर लंबी होगी. अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से दलमालपुर ,बलुआ चकई मटियारी जोकीहाट से भाया पलासी कलियागंज नेपाल सीमा तक सडक को बिहार राज्य स्टेट हाईवे का दर्जा बिहार सरकार की ओर से मिली है. यह अब टू लेन सड़क में तब्दील होगा. इस सड़क के चौड़ीकरण का सबसे बड़ा फायदा जोकीहाट के कुर्सेल पंचायत के बलुआ चौक से नगर पंचायत जोकीहाट को जोड़ने वाली सड़क को मिलेगा जो दशकों से सिंगल सड़क है. जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने बताया कि वह बलुआ चकई जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को लेकर विधानसभा में कई बार आवाज बुलंद की थी जिसका परिणाम है कि सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी मिली है. विभागीय मंत्री ने चौड़ीकरण का आश्वासन दिया था. इस दौरान पटना प्रवास के दौरान फिर से विभागीय मंत्री व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर इस सड़क को स्टेट हाईवे की कोटि में शामिल करवाया गया है. इससे अररिया, किशनगंज व पूर्णिया सहित सीमांचल के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मालूम हो कि स्टेट हाईवे इंटरमीडिएट लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर जो 18.04 फीट चौड़ी सड़क दो लेन वाली होगी. विधायक ने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 66 किलोमीटर नेपाल सीमा तक होगी. उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों की ओर से एमडीआर को राज्य उच्च पथ के उन्नयन के लिए प्राथमिक सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि बलुआ जोकीहाट सड़क आज भी सिंगल लेन है. इस सड़क की चौड़ीकरण उनके पिता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व तसलीमुद्दीन का ड्रीम प्रोजेक्ट था जो अब बनकर पूरी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel