जोगबनी. भाजपा के तेज तर्रार संगठनकर्ता व फारबिसगंज विधानसभा के जोगबनी निवासी कुंदन पोद्दार को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने इन्हें मनोनीत किया है. जिलाध्यक्ष ने इन्हें पार्टी के निष्ठावान व समर्पित रूप से कार्य करने वाला बताया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि कुंदन पोद्दार के जिला प्रवक्ता बनाये जाने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा. नगर समाज सहित अतिपिछड़ा समाज में भाजपा का जनाधार व मजबूत होगा. वहीं नव मनोनीत जिला प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के वरीय पदाधिकारी ने जिस पद पर हमें मनोनीत किया है, मैं निष्ठा के साथ पूरी जिम्मेदारी से इस पद का निर्वहन करुंगा. बधाई देने वालों में भाजपा के पवन सिंह. मंडल अध्यक्ष कन्हैया साह, सतीश कौशिक, मिस्टी सिन्हा ,नीता सिन्हा ,पवन यादव, रंजीत झा, खुशबू दुबे, प्रभात सिंह, फारबिसगंज नगर अध्यक्ष मिंटू प्रसाद, सुनील चौरसिया, राकेश राणा, नवीन भौमिक सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है