24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज मनेगा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव

बिहार सरकार के कई मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि करेंगे शिरकत

36- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव महोत्सव का आयोजन रविवार को स्थानीय शगुन बैंक्विट हॉल परिसर में किया जायेगा. जिसमें बिहार सरकार के कई मंत्री के अलावा जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे. अररिया जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. इस संबंध में अररिया जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व संयोजक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति व संस्था को वीर कुंवर सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर शनिवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट में एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव रमेश सिंह के अलावा सुधीर कुमार सिंह, पवन सिंह, कुंदन सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अशोक सिंह, डॉ अनुज प्रभात, कृष्णानंद कुंवर, मृत्युंजय सिंह, आभास कुमार, अभिषेक सिंह, विमल कुमार सिंह, भूषण सिंह, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. —-

ओंकारेश्वर शिव मंदिर में मंत्री ने की पूजा

35-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के कुआड़ी बाजार स्थित ओंकारेश्वर शिव मंदिर में आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में शनिवार की संध्या आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल पहुंचे. जहां आपदा प्रबंधन मंत्री ने ओंकारेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आमजनों की सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की. आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने अष्टयाम संकीर्तन को लेकर आयोजक समिति की सराहना की. साथ हीं आपदा प्रबंधन मंत्री ने आयोजक समिति से समय समय पर ऐसे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने की बातें कहीं. इधर आपदा प्रबंधन मंत्री को आयोजक समिति के जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, सत्तन यादव, मुरारी गुप्ता, चंद्रशेखर साह पिंटू, चंद्रदीप साह, बिनोद चौधरी, घनश्याम साह, मुरली माही, सरदार कर्नल सिंह समेत दर्जनों सदस्यों ने आपदा प्रबंधन मंत्री को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं अष्टयाम संकीर्तन से कुआड़ी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय रही, तो अष्टयाम संकीर्तन को लेकर कुआड़ी पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel