भरगामा. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से भरगामा प्रखंड स्थित सभागार में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अररिया सदर के डीसीएलआर एस प्रतीक ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील की. बैठक में उपस्थित डीसीएलआर ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन करना एक संवैधानिक प्रक्रिया है. जिसमें सभी नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में सुधार, नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने-अपने स्तर से जनता को जागरूक करें. डीसीएलआर ने कहा यह कार्य सिर्फ चुनाव आयोग या प्रशासन का नहीं. बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने वाली हर संस्था व नागरिक का कर्तव्य है. राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदाता सूची की त्रुटियों की पहचान कराएं व पात्र मतदाताओं को फार्म भरवाकर मतदाता सूची में शामिल कराएं. इस पर डीसीएलआर ने आश्वस्त किया कि हर शिकायत पर संज्ञान लेकर सुधार की प्रक्रिया की जायेगी. बैठक में वीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्रा राजस्व पदाधिकारी रवि राज 20 सूत्री अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार झा, राजद नेता मुनेश्वर कुमार मुन्ना, मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया नित्यानंद मेहता नरेश आलम दीपक मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है