सिकटी. प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी बरदाहा में शनिवार को इको क्लब फॉर लाइफ मिशन को लेकर गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण व टिकाऊ जीवनशैली के बारे में जागरूक करना व उन्हें अपने छात्रों को इस बारे में शिक्षित करने के लिए तैयार करना था. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जिला समन्वयक राजेश ठाकुर की निगरानी में मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण मंडल, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, पंकज कुमार सहित पीबीएल तकनीकी टीम ने शिक्षकों को अपने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व उन्हें पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, व टिकाऊ जीवनशैली जैसे विषयों पर जोर दिया गया. साथ हीं प्रशिक्षण में स्कूलों में इको क्लब बनाने व उन्हें सक्रिय रूप से चलाने के महत्व पर भी जोर दिया गया. मास्टर ट्रेनर ने कहा कि यह प्रशिक्षण गणित व विज्ञान के शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण व टिकाऊ जीवनशैली के बारे में शिक्षित करने व उन्हें अपने छात्रों को इस बारे में शिक्षित करने के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है यह मिशन लाइफ पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है