अररिया. बिहार व झारखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संघ की अररिया शाखा के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल किया गया. हड़ताल का मुख्य उद्देश्य नये श्रम कानून का विरोध करना व मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सह सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए न्यूनतम वेतनमान व पेंशन लागू करना बताया गया. अपने मांगों में दवा की ऑनलाइन बिक्री को बंद करना, जीएसटी के नियमों को सरल करना है. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए 08 घंटे का कार्य करने की सीमा को निर्धारित करने को भी कहा गया. मौके पर सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर धरना प्रदर्शन करते हुए श्रम कानून का विरोध किया गया. प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सचिव गोविंदो मुखर्जी, सहायक सचिव अखिल कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, कोषाध्यक्ष आमिर फारुक, तनवीर आलम, सनम अख्तर, आदित्य ठाकुर, सुमित कुमार, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, मो आसिफ, सद्दाम हुसैन, नियाज आलम, रेहान आलम, मो अरशद सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है