अररिया. नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में बुधवार को न्याय मंडल अररिया के फैमिली जज सह मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार-02 की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में बैठक की गयी. जिसमें 90 दिवसीय मध्यस्थता राष्ट्र के लिए न्यायिक पदाधिकारियों को उक्त अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एडीजे 01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, एडीजे-04 रवि कुमार, स्पेशल एक्ससाइज जज -01 शेफाली नारायण, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमशः विकास कुमार, प्रणव कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र प्रसाद चौरसिया, आशीष आनंद, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात सर्, मिथिलेश कुमार दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है