अररिया. अभाविप जिला इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन प्रवास में आये परिषद के पंजाब निवासी राष्ट्रीय मंत्री आदित्य टाकियार ने किया. वहीं मौजूद प्रो एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संगोष्ठी में मुख्य रूप से परिषद ने चलाये जाने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है. जो वर्षों से छात्रों की आवाज को बुलंदी से उठाता आ रहा है. शिक्षा में सुधार, छात्रों की समस्याओं का समाधान व राष्ट्रहित में युवाओं को संगठित करना, परिषद का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने मुख्य रूप से परिषद के सदस्यता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एक संगठित छात्र शक्ति ही परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है. जब युवा उठ खड़ा होता है तो इतिहास बदल जाता है. शिक्षा केवल डिग्री पाने का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव है. राष्ट्रीय मंत्री ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि अपने अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए सदस्यता ग्रहण कर परिषद से जुड़े. सदस्यता केवल एक प्रक्रिया नहीं बल्कि यह छात्र जीवन को उद्देश्य व राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का संकल्प है. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि अररिया जिला में आगामी 03 अगस्त से 31 अगस्त तक परिषद सदस्यों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को परिषद से जोड़ना है. मौके पर अनिल कुमार मिश्रा, प्रीति पायल, अजीत रंजन, अंकित सिंहा, मनीष कुमार, राहुल आर्यन, विशाल कुमार, पंकज कुमार, विक्की कुमार, अभिषेक कुमार, नवनीत झा, अंशु रंजन, संतोष कुमार, मोहन कुमार, संजीव कुमार, राजनंदनी, रिया सोनी ,साक्षी चौधरी, दिशा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, शिफा परवीन सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है