पलासी.
प्रखंड के एक गांव से एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर अपहृता के पिता ने पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गगन भगत, मनोज भगत, मिथुन भगत तीनों पिता श्याम लाल भगत पलासी शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने कहा है कि गत एक अगस्त को उनकी पुत्री कुछ घरेलू सामग्री के लिये बाजार गयी थी, देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर खोजबीन की गयी. लेकिन मेरी पुत्री नहीं मिली. खोजबीन के क्रम में पता चला कि गगन भगत सहित तीन व्यक्ति मिलकर मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में आशंका व्यक्त करते हुये कहा है कि उपयुक्त लोगों ने मेरी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है