23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉकड्रिल

मानकों के अनुरूप हो रहा प्लांट का संचालन

39-प्रतिनिधि, अररिया बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अधिष्ठापित पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट व इससे जुड़ी तमाम आधारभूत संरचना का परीक्षण किया गया. इस क्रम में सदर अस्पताल परिसर में स्थित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का परीक्षण अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय की अगुआई में टेक्नीशियन धीरेंद्र कुमार धीरू, अमिंत कुमार साह द्वारा किया गया. परीक्षण के क्रम में पीएसए प्लांट की क्रियाशीलता सहित प्रवाहित ऑक्सीजन की शुद्धता, प्रेशर सहित संबंधित अन्य मानकों का गहनता पूर्वक परीक्षण किया. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश राज ने बताया कि मॉक ड्रिल के क्रम में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन की शुद्धता 95 फीसदी पाया गया. निर्धारित मानकों के अनुरूप प्लांट द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन की शुद्धता 90 से 96 प्रतिशत होना चाहिये. इसी तरह ऑक्सीजन के दबाव का मानक 05 बीएआर पाया गया. जो निर्धारित मानकों के अनुरूप है. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में 200 एलपीएम 600 एलपीएम ऑक्सीजन उत्सर्जन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट सफलता पूर्वक क्रियाशील है. शनिवार को इसका मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल में संतोषजनक नतीजे सामने आने की जानकारी उन्होंने दी. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल किया गया. जो बेहद सफल रहा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संभावित खतरों के प्रति स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह संवेदनशील है. हर स्तर पर जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

—————-

तंबाकू सेवन के प्रति युवाओं का बढ़ता आकर्षण चिंताजनक

:40-प्रतिनिधि, अररिया

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शनिवार को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर एनसीडीओ डॉ राजेंद्र कुमार की अगुआई में सदर अस्पताल में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया. एनसीडीओ डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि देश में हर साल लाखों लोग तंबाकू से जुड़ी बीमारियों की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. बावजूद इसके तंबाकू जनित उत्पाद के प्रति आज हमारे युवा वर्ग का आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है. युवाओं को तंबाकू की बुरी लत से बचाने के लिये शिक्षा, संवाद व सामाजिक सहयोग की जरूरत है. इसके लिये सामूहिक प्रयास को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता संबंधी ऐसे कार्यक्रम समाज को एक स्वस्थ दिशा देने में कारगर साबित होगा. होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की चिकित्सक डॉ शाइना ने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है. मौके पर एनसीडीओ डॉ राजेश कुमार सहित अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, वीडीसीओ रामकुमार, डॉ साइना, एफएलसी प्रभात रंजन, साइकोलोजिस्ट शुभम कुमार सहित अस्पताल के विभिन्न अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel