12-प्रतिनिधि, अररिया आगामी 10 मई 2025 को व्यवहार न्यायालय अररिया में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की सफलता के मद्देनजर बुधवार को प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव अपने प्रकोष्ठ में जिला अधिवक्ता संघ, जिला बार एसोसिएशन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदाधिकारियों सहित जिला अभियोजन पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही. इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ विनय ठाकुर, लीगल एड डिफेंस काउंसिल डिप्टी चीफ एसएल ठाकुर, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक सोनी कुमारी, अरुणेश गौरव, जिला अभियोजन पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, मोनार्वी श्रीवास्तव ने भी न्यायोचित सार्थक पहल देने की बात कही. डीएलएसए सेक्रेटरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चिह्नित वादों में निर्गत नोटिस का लिस्ट तीन मई तक प्राप्त हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है