परवाहा. गुरुवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरहट पंचायत के पंचायत भवन में फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर गांव निवासी कई महिलाएं लोन देने के एवज में ठगी की शिकायत करने खरहट पंचायत के मुखिया के पास पहुंची. ठगी के शिकार लोगों में सरहाना खातून, मैमुम, नाजरा खातून, मो शमीम, मो हारून आदि ने बताया कि हमलोगों के पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने आकर बोला कि आपलोग 100-100 रुपये रोज दीजिये. साल भर में 36 हजार रुपये होगा. इसके बाद आपलोगों को लोन भी मिलेगा. इस तरह हमलोगों ने हर रोज 100-100 रुपये देना शुरू कर दिया था. एक साल तक रुपये देने के बाद जब समय पूरा हो गया. तब हमलोगों ने अपने रुपये की मांग की तो बताया कि गीतवास आइये. यहां पासबुक अपडेट किया जायेगा. गीतवास बाजार स्थित एक व्यक्ति के घर पर निजी बैंक में गये. लेकिन हमलोगों को रुपये नहीं मिला. अब जो पैसा लेने आता था वह भी फरार हो गया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि रामपुर के जिस व्यक्ति को रोज पैसा देते थे. उसकी शादी खरहट पंचायत में ही हुई है. पैसे लेने के बाद एक निजी बैंक का पासबुक भी देते थे. जिसपर जमा ली गयी राशि को अंकित किया जाता था. मो शमीम ने बताया कि हमसे 36 हजार रुपये, मो हारून से 35 हजार रुपये, सरहाना से 35 हजार रुपये, मेमन से 17 हजार रुपये व नाजरा से 19 हजार रुपये लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है