फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के पूरब कुढ़ेली वार्ड संख्या 07 निवासी अपहृत बालक 17 वर्षीय मो दिलराज पिता मो सिराज का लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसके कारण अपहृत बालक के माता पिता व परिजन परेशान हैं. पुत्र की बरामदगी को लेकर लगातार थाना व वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जबकि पुलिस भी अपहृत बालक की बरामदगी के लिए बालक के तलाश में व मामले के अनुसंधान में लगी है. लेकिन अब तक पुलिस को भी कामयाबी नही मिल पायी है. बताया जाता है कि कांड के अनुसंधानकर्ता अनि उपेंद्र शर्मा अपहृत बालक के बरामदगी को लेकर लगातार तलाश में व अनुसंधान में जुटे है. बताया जाता है कि थानाक्षेत्र के पूरब कुढ़ेली वार्ड संख्या 07 निवासी अमीना खातून पति मो सिराज ने थाना में दर्ज कराये प्राथमिकी संख्या 99/24 में 10 लोगों को नामजद बनाते हुए कहा है कि उनका पुत्र 17 वर्षीय दिलराज जिसका रंग सांवला लंबाई 04 फिट 05 इंच है. 30 जनवरी 2024 को कुढ़ेली हवाई अड्डा पर घूम रहा था. पूर्व की दुश्मनी के कारण नामजद आरोपितों ने उनके लड़के को गायब कर दिया है. प्राथमिकी में अपहृत बालक की मां पीड़िता ने आगे ये भी कहा है कि नामजद आरोपितों ने पूर्व के दुश्मनी को ले कर लड़का को गायब कर देने का धमकी दिया था. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपितों ने उनके पुत्र को गायब कर कही कोई अप्रिय घटना ना कर दिया हो. हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि अपहृत बालक के बरामदगी को लेकर पुलिस सक्रिय हो कर लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है