-15- प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी की 52वीं वाहिनी सिकटी कंपनी व वन विभाग सिकटी ने इंडो-नेपाल सीमा पर पौधरोपण अभियान चलाया. असिस्टेंट कमांडेंट अंकित जांगरा व वन विभाग सिकटी के एसआइ विपिन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के माध्यम से इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड के दोनों किनारे पर 200 पौधे लगाये गये. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट अंकित जांगरा ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए वृक्ष की महत्ता बढ़ जाती है. इसी सार्थक पहलू को लोगों को समझाने की जरूरत है. एक वृक्ष सौ पुत्र के समान, वृक्ष व मनुष्य में अन्योन्याश्रय जीवन जुड़ा हुआ है. जितनी हरियाली धरती पर होगी उतना ही मनुष्य का जीवन सुखमय होगा. कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को यह कदम उठाने की आवश्यकता है. पौधे हमारे जीवन का आधार है. पर्यावरण व पृथ्वी के बचाव के लिए प्रत्येक लोगों को अपने-अपने घरों में पेड़ लगाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है