आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर पलासी मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार दंपती को एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दंपति की गोद से एक वर्षीय मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गयी. वहीं दंपति भी घायल हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घायल दंपती को अस्पताल लाया. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया. मृतक भरगामा प्रखंड के सिमरबनी गजवी गांव के निवासी मो दिलशाद का पुत्र एक वर्षीय सुल्तान है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि आइसीपी बनने के बाद इस जगह पर वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. लेकिन सड़क पर चढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे आये दिन हादसा होता रहता है. जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के गजवी निवासी मो दिलशाद अपनी पत्नी के साथ एक वर्षीय मासूम बच्चे को लेकर गुरुवार को फारबिसगंज की ओर से नरपतगंज की तरफ आ रहा था. घटनास्थल पर नरपतगंज पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया. प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है