फारबिसगंज. शहर के ली अकादमी हाईस्कूल के स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, इको क्लब व इंस्पायर अवार्ड मानक के संबंध में मिडिल व हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों व विज्ञान-गणित शिक्षकों की एक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यशाला का उद्देश्य एचएम व शिक्षकों को इनके बारे में जानकारी देना व उन्हें प्रभावी ढंग से भाग लेने के लिए प्रशिक्षित करना है. जिला तकनीकी टीम के राजेश ठाकुर, राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के सिद्धांतों व विधियों से परिचित कराने के लिए आयोजित की गयी है. इसमें शिक्षक वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों को व्यावहारिक वैज्ञानिक सोच के माध्यम से कैसे संलग्न कर सकते हैं. यह सीखेंगे. उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर प्रोजेक्ट को अपलोड करने के विभिन्न स्टेपों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कहा कि इससे बच्चों को सीखने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर कार्यशाला में इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को इस योजना व इसके लाभों के बारे में एचएम व विज्ञान शिक्षकों को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है