24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा उद्देश्य

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

:-9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा में शुक्रवार को विभाग स्तरीय प्रधानाचार्यों की बैठक हुई. जहां पूर्णिया विभाग के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार जिले में संचालित विद्या भारती विद्यालय के 20 प्रधानाचार्य शामिल हुए. बैठक का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया. मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि पांच प्राण छात्र, अभिभावक, आचार्य, पूर्व छात्र, प्रबंध समिति विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनके समन्वय से विद्यालय की कार्य योजना बनाई जानी चाहिए. जिसका केंद्र बालक होना चाहिए व यह भारतीय शिक्षा के मूल्यों से जुड़ा हो. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में शैक्षिक गतिविधि, कार्ययोजना, संख्या वृद्धि, संकुल, विभाग व प्रांत स्तरीय कार्यक्रमों में सहभागिता को लेकर आवश्यक चर्चा विमर्श की गयी. सह शैक्षिक गतिविधियों में योग, संगीत, शारीरिक और खेलकूद में भैया-बहनों के साथ विद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel