रुद्राभिषेक में नानू बाबा ने की देश के कल्याण की कामना अररिया. विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया. यह रुद्राभिषेक पूजन काशी से आए विद्यावारिधि रोहित मिश्र, शिवम शुक्ल, कुश पाण्डेय, अकुंश पांडेय आदि विद्वानों ने कराया. इस पूजा में मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक परम पूज्य नानू बाबा ने देश के कल्याण के लिए कामना की. इस रुद्राभिषेक पूजन में जिले से हजारों की तादाद में लोग काली मंदिर पहुंचकर मां काली व नानू बाबा से आशीर्वाद लिए. रुद्राभिषेक के बाद हवन व संकीर्तन का आयोजन भी किया गया. वहीं बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार पूजा भी किया गया. इस रुद्राभिषेक पूजन के मुख्य यजमान नानू बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा रहे. रुद्राभिषेक के बाद बसंतपुर समाज ने हर- भोला हर शिवा संकीर्तन किया. पूर्णिया निवासी आचार्य पंडित सूरज भारद्वाज ने बताया कि नानू बाबा हमारे गुरु हैं. मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में स्थित दुनिया का एकमात्र ऐसा बाबा खड्गेश्वर महादेव का शिवलिंग है, जोकि दिन ब दिन पूजा के पश्चात बढ़ता जा रहा है. सावन की सोमवारी के मौके पर महादेव का पूजन करने से मनोकामना पूर्ण होती है. 8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है