24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरा नदी पर पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त

सिकटी, कुर्साकांटा प्रखंड की घटेगी दूरी

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के 18 मील से तीरा गांव जाने वाली सड़क पर बकरा नदी में पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जानकारी मिलते ही सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड के लोगों में हर्ष व्याप्त है. जानकारी अनुसार पुल निर्माण को लेकर दशकों से ग्रामीणों की मांग की जा रही थी. आखिरकार स्थानीय जनप्रतिनिधि के अथक प्रयास से लगभग 63 करोड़ की लागत से पुल निर्माण के साथ 18 मील से तीरा घाट तक सड़क निर्माण कार्य भी शामिल है. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पुल निर्माण को लेकर वर्क आर्डर मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि सिकटी विधान सभा विकसित विधान सभा बने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसका कारण है कि हाल के दिनों में विधान सभा में सड़क, पुल, पुलिया सहित अन्य कार्य निर्बाध गति से हुई है. बकरा नदी में तीरा घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की मांग की जा रही थी. जिसे पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel