फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड व नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के कोठीहाट के समीप स्थित एक भवन के सभा भवन परिसर में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव की अध्यक्षता व अमितेश कुमार गुड्डू के सफल संचालन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होगर क्षेत्र की समस्याओं व संगठन के विस्तार व मजबूती सहित आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा किस प्रकार का तैयारी की जानी चाहिए इन सभी बिंदुओं पर अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को विस्तृत रूप से रखा. जन संवाद के दौरान मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमलोगों ने कहा कि अब जनता डबल इंजन की सरकार से ऊब चुकी है. कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करें. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य व विधिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली से आये बिहार के सह प्रभारी शाहनवाज आलम,पर्यवेक्षक मो नोमान,अररिया जिलाध्यक्ष शाद अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, अंबरीश राहुल, श्रीकुमार ठाकुर, प्रदेश महासचिव मासूम रेजा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आफताब उर्र रहमान,यूथ कांग्रेस के करण कुमार पप्पू,संजीव शेखर, दिलीप पासवान, कंचन विश्वास, शंकर प्रसाद साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष ईरशाद सिद्दीकी ने जनसंवाद के दौरान मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमलोगों की समस्याओं, महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद उन्हें संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है