23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालगाड़ी के परिचालन से लोगों में खुशी

सदियों पुराना सपना हो रहा साकार

-5-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सदियों से ट्रेन का सपना संजोए हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगों का सपना साकार होता दिख रहा है. ऐसे तो जब अररिया से गलगलिया रेलवे अमान परिवर्तन की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब कुर्साकांटा से भी रेलवे लाइन गुजरेगी. अररिया से गलगलिया रेलवे अमान परिवर्तन शुरू होते ही रेल लाइन निर्माण कार्य अमूमन पूर्ण होने की स्थिति में है. इधर जहां तक रेल लाइन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. वहां तक अब मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो गया. आये दिन माल गाड़ी का परिचालन सौरगांव से कुर्साकांटा फिर आगे तक देखा जा सकता है. ट्रेन के सायरन की आवाज सुनते ही लक्ष्मीपुर स्टेशन में लोगों की भीड़ लग गयी. मालूम हो कि पूर्व में ट्रेन से यात्रा करने वालों को या तो जोगबनी या फिर अररिया जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को बाहर का यात्रा यदि ट्रेन से करनी है तो आने वाले दिनों में कुर्साकांटा से भी ट्रेन की यात्रा की जा सकती है. रेल लाइन निर्माण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. जानकारी अनुसार 2025 के अंत तक ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इसे लेकर रेल लाइन निर्माण कार्य भी काफी तेजी से शुरू है. यूं तक ट्रेन का परिचालन अभी केवल रेलवे निर्माण को लेकर जरूरी सामग्री लेकर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel