-3- प्रतिनिधि, फारबिसगंज आइटीआइ फारबिसगंज में धुत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया है. जिसमें फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 200 आइटीआइ फाइनल इयर के व उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने भाग लिया. नोडल प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि जिसमें कंपनी के एचआर द्वारा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया गया. जिसके आधार पर 16 छात्राएं व 55 छात्र सहित 71 छात्रों का चयन किया गया. इन सफल छात्रों को प्रशिक्षण अवधि में दिल्ली क्षेत्र में 15000 रुपये महीना वेतन दिया जायेगा. इससे पूर्व प्लेसमेंट प्रभारी टर्नर अनुदेशक रजनीश कुमार ने बताया कि जिले के सरकारी आइटीआइ में शत-प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट कराने के लिए हर महीने कैंपस प्लेसमेंट कराने की कोशिश की जा रही है. इस मौके पर में कंपनी के एचआर सहित आइटीआइ के सभी कर्मी व छात्र-छात्रएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है