27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: अगस्त में पीएम अररिया को देंगे बड़ी सौगात, जोगबनी से तमिलनाडु के लिए जल्द चलेगी ट्रेन, अररिया-गलगलिया रेलमार्ग भी होगा शुरू

PM Modi: अररिया जिले को जल्द ही बड़ी रेल सौगात मिलने जा रही है. जोगबनी से तमिलनाडु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है. अररिया-गलगलिया रेलमार्ग भी आम लोगों के लिए चालू होगा. प्रधानमंत्री अगस्त 2025 में इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सांसद प्रदीप सिंह ने यह जानकारी दी.

PM Modi: अररिया जिले के लिए रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात की घोषणा की गई है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी दी कि जोगबनी से तमिलनाडु के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने जा रही है, जिससे दक्षिण भारत का सफर अब और भी आसान हो जाएगा. साथ ही अररिया-गलगलिया रेलमार्ग का भी संचालन आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.

देश के गिने चुने जिलों में शामिल होगा अररिया

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया और मेरा न्यू अररिया की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. अररिया जिले को पहले ही सुसज्जित मेडिकल कॉलेज और बेहतर सड़कों की सौगात मिल चुकी है और अब रेलवे के क्षेत्र में भी जिले को देश के चारों दिशाओं उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम से जोड़ा जा रहा है. यह अररिया को देश के गिने-चुने ऐसे जिलों में शामिल करता है जहां से चारों दिशाओं में सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जोगबनी-तमिलनाडु ट्रेन की मिली मंजूरी

प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं उन्हें फोन कर यह जानकारी दी कि जोगबनी-तमिलनाडु ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आएंगे, जहां वे इस ट्रेन सेवा और अररिया-गलगलिया रेललाइन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

सांसद ने कहा कि अररिया को रेलवे हब बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं और यह उपलब्धि सीमांचलवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel