प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता सह आजाद हिंद फौज संयोजक प्रभात यादव के लंबे प्रयास करने के बाद अड़राहा को डाकघर की सौगात मिल गयी है. बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा में डाक विभाग की तरफ से निरीक्षण व जगह चिह्नित करने के लिए डाक विभाग इंस्पेक्टर जहांगीर आलम ने ग्रामीणों से कहा कि हमलोगों को भागलपुर से आदेश है कि अड़राहा में डाकघर खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाये. इंस्पेक्टर जहांगीर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण डाकघरों को स्थानांतरित करने की योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डाक व बैंकिंग सेवाएं आसानी से मिल सकें. इस योजना के तहत, पंचायत सरकार भवन में डाकघर खोलने के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता भी उपलब्ध होंगे. ग्रामीणों ने प्रभात यादव की पहल को लेकर काफी सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार अड़राहा में डाकघर खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इससे हमलोग काफी खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि डाकघर खुलना कोई छोटी बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है