24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलर के खिलाफ लोगों ने किया रोड जाम

लाभुकों ने डीलर के पुत्र पर लगाये कई आरोप

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दिनों पीडीएस दुकानदारों का मनमानी चरम पर है. पीडीएस डीलर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज में एक किलो अनाज काटकर चार किलो अनाज देने का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के पीडीएस दुकानदार रेखा रानी से जुड़ा है. रविवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत के सैकड़ों लाभुकों में पीडीएस डीलर रेखा रानी के पुत्र मनीष कुमार के द्वारा फिंगर लेकर पुर्जा दिए जाने के बाद भी तीन माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए डाकबंगला पूर्णिया मुख्य मार्ग को विजय चौक के समीप घंटों जामकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि डीलर का पुत्र तीन माह से फिंगर प्रिंट लेकर पुर्जा थमा दे रहा है और राशन नहीं दिया जा रहा है. जब भी हमलोग राशन मांगने जाते हैं तो डीलर पुत्र द्वारा टालमटोल किया जाता है. प्रदर्शनकारियों ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुख्य मार्ग को जाम किये जाने के बाद छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर बौंसी थाना के दारोगा प्रकाश द्विवेदी अपने पुलिस बल जामस्थल पर पहुंचकर लाभुकों को समझा – बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार राय ने बताया कि डीलर रेखा रानी के पुत्र द्वारा लगभग तीन माह से लाभुकों का फिंगर लेकर राशन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने मामले का जांचकर कार्रवाई की मांग किया है. इधर एमओ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम का सूचना पर पहुंचे थे. लाभुकों को समझा -बुझाकर शांत करवाया गया. मामले में जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel