22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध दवा दुकान में छापेमारी, दवाई जब्त

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सोनामनी गोदाम के समीप बगैर लाइसेंस के मेडिकल हॉल व क्लिनिक संचालित होने की शिकायत पर मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने दंडाधिकारी पीओ सतीश कुमार सिंह की मौजूदगी में छापेमारी की.

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सोनामनी गोदाम के समीप बगैर लाइसेंस के मेडिकल हॉल व क्लिनिक संचालित होने की शिकायत पर मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने दंडाधिकारी पीओ सतीश कुमार सिंह की मौजूदगी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दवाई दुकानदार अमोद भगत दवाई दुकान का कोई वैध कागजात नहीं दे सका. दवाई दुकानदार को पूर्व में लाइसेंस निर्गत था, लेकिन उस लाइसेंस का वर्ष 2013 में ही नवीकरण रद्द हो गया था. जिसका नवीकरण नहीं कराया गया. हालांकि, शिकायत मिली थी कि उक्त दवा दुकानदार क्लिनिक भी संचालित करता है, लेकिन क्लिनिक संचालित करने का कोई भी प्रमाण नहीं मिला. छापेमारी टीम में शामिल औषधि निरीक्षक सुरेंद्र कुमार व निर्भय कुमार ने बताया कि दवा दुकान से सभी औषधि को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में अवैध तरीके से संचालित कर रहे दवा दुकानदार के विरुद्ध न्यायालय में कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में एमओआइसी पीएचसी कुर्साकांटा मो जमील अहमद, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार, लिपिक सुरेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel