फारबिसगंज. तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने व लगभग एक से डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगो को गर्मी से राहत मिली वहीं महज एक से डेढ़ घंटे तक हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद शहर के सदर रोड सहित शहर के कई मुख्य सड़कों पर न केवल जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, बल्कि सड़कों पर नहर जैसा पानी की तेज धारा बहने लगी. सोमवार को महज एक से डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश ने नप प्रशासन के जल निकासी व्यवस्था व नाला निर्माण व नाले की साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी. मूसलाधार हुई बारिश के बाद शहर के मुख्य बाजार सदर रोड में बड़ी मस्जिद गली से पोस्ट ऑफिस चौक तक सड़क पर लगभग एक फीट पानी का तेज बहाव होने लगा व जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.यही नही सदर रोड में मुख्य सड़क पर पानी के तेज बहाव जल जमाव के कारण दुकानदारों व गृहस्वामियों को काफी परेशान होते देखा गया. महज एक से डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के सदर रोड में बड़ी मस्जिद गली के समीप से पोस्ट ऑफिस चौक तक तक व शहर के अन्य सड़कों पर हर तरफ जल जमाव के कारण उक्त सड़कों पर लोगों को पैदल क्या बाइक व चार चक्का वाहन से भी चलना मुश्किल होता दिखा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है