फारबिसगंज. शहर के तेरापंथ भवन में संचालित ज्ञानशाला में राखी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया. ज्ञानशाला स्कूल को स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के द्वारा संचालित की जाती है. इस ज्ञानशाला में प्रत्येक रविवार को दो घंटे की कक्षा लगाई जाती है. जिसमें जैन आध्यात्मिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती है. ज्ञानशाला तेरापंथ धर्म संघ के नवमें आचार्य, आचार्य श्री तुलसी की देन है जिन्होंने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित व उनमें संस्कारों को जागृत करने के लिए इस उपक्रम की शुरुआत की थी. बच्चों में समुचित रूप से आध्यात्मिक, मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक विकास को इसका पूरी तरह से प्रयास किया जाता है. समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चों में सुसंस्कार दिए जाते हैं. वर्तमान समय में तेरापंथ भवन की ज्ञानशाला में लगभग 40 बच्चों की उपस्थिति नियमित रूप से रविवार को दर्ज की जाती है. इसी क्रम में केंद्र के प्रारूप के अनुसार राखी का त्योहार मनाया गया. सभी ज्ञानार्थियों ने एक दूसरे की कलाई में राखी बांधकर इस त्योहार को मनाया. मौके पर प्रभा सेठिया, कुसुम भंसाली,नीता गोलछा, खुशबू डागा,ममता डागा,बबीता डागा,सोनू पटावरी,सारिका बैद ,वीणा बैद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है