23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरसीसी पुल ध्वस्त, आवागमन ठप

ग्रामीणों में आवागमन मे हो रही परेशानी , किया प्रदर्शन

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के वार्ड संख्या 12 कविलासा मुसहरी से डोरिया जाने वाली सड़क पर बना आरसीसी पुल ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. जिससे ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर दूसरी तरफ से आवागमन को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष आयी बाढ़ के दौरान पुल के पाया के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण पाया कमजोर हो गया. जिससे पुल ध्वस्त हुआ है. पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, ग्रामीण विद्यानंद यादव, रंजीत यादव, विनोद यादव, बैद्यनाथ यादव, सहदेव यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व ही पुल ध्वस्त हुआ है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर पंचायत समिति सदस्य सरोज देवी ने बताया कि पुल ध्वस्त होने की जानकारी आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता रमानाथ सिंह को दी गयी है. वहीं सूचना मिलते ही कनीय अभियंता आरडब्ल्यूडी श्री सिंह ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए ध्वस्त आरसीसी पुल के निकट मिट्टी व पाइप लगाकर यातायात सुविधा बहाल करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel