नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा के कुनकुन देवी उच्च विद्यालय परिसर में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ संजय कुमार व रूबेल रविदास का कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर आयोग के सदस्य डॉ संजय रूबल ने कहा कि एनडीए की सरकार अनुसूचित जाति के लिए लगातार विकासात्मक कार्य कर रही है. उन्होंने सभी को एनडीए सरकार के पक्ष में एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही उनके हितों की रक्षा कर सकती है. मौके पर आयोग के सदस्य सहित अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुणानंद राम, शिक्षक संजय राम, ब्रज किशोर राम, अशोक राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास, घनश्याम यादव, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार मंडल, अरूण कुमार मंडल, मिश्रीलाल राम, भिखारी राम, नरेश सादा, सुरेंद्र ऋषिदेव, दिनेश राम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है