नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज परिसर में सोमवार को प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार की अध्यक्षता में अभिज्ञान पत्रिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि यह पत्रिका का विमोचन विद्यालय परिसर में डीइओ संजय कुमार ,विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष मो अब्दुल कुद्दुस, भाजपा नेता नागेश्वर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वहीं मंच संचालन शिक्षक राजदेव बहरदार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा पर्यावरण पर आधारित नाटक के अलावा अनेकता में एकता, जल ही जीवन है सहित कई मनुष्य जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की गई. जबकि बच्चों की प्रस्तुति को देखकर विद्यालय मौजूद अतिथि के अलावा अभिभावक व शिक्षकों ने काफी सराहना की. कार्यक्रम के दौरान डीइओ संजय कुमार ने विद्यालय परिसर में अभिज्ञान विमोचन पत्रिका का विमोचन के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार की काफी सराहना की. उन्होंने बताया कि इससे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को सीख लेने की जरूरत है. वहीं विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने भी अभिज्ञान पत्रिका का विमोचन होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों व छात्र छात्रों का सराहना करते हुये बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में इस तरह पत्रिका का विमोचन होना चाहिये जिससे समाज को एक नया ऊर्जा व शिक्षा के क्षेत्र में यहां के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. मौके पर फारबिसगंज डाइट के प्रिंसिपल आफताब आलम, रामचंद्र यादव ,उमेश यादव ,अमर कुमार यादव, शिक्षिका अर्चना कुमारी, पूर्व मुखिया कृष्ण देव यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, संतोष सुराणा, सेवानिवृत्ति शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सत्यदेव प्रसाद यादव , सुनील कुमार यादव, पंसस कुलदीप यादव के अलावा दर्जनों की संख्या में अभिभावक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है