-2-प्रतिनिधि, भरगामा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भरगामा थाना में डिजिटल युग की आवश्यकताओं को देखते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक सराहनीय पहल की गयी है. थाना में अनुसंधान पदाधिकारियों के लिए कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस पहल का उद्देश्य थाना क्षेत्र में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना है, जिससे आपराधिक मामलों की जांच में आधुनिक संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज के समय में अधिकतर अपराध साइबर माध्यम से जुड़े होते हैं. ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों के प्रयोग की पूरी जानकारी होनी चाहिए. प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल दस्तावेजों के डिजिटलीकरण, डेटा मैनेजमेंट व रिपोर्टिंग प्रणाली को सरल बनाया जा रहा है, बल्कि साइबर अपराधों की जांच में तेजी लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. प्रशिक्षण में इ-मेल, दस्तावेज तैयार करना, ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग, एफआइआर की डिजटली प्रविष्टि, सीसीटीएनएस प्रणाली व अन्य आवश्यक तकनीकी जानकारी शामिल की गयी है. आगामी दिनों में इस प्रशिक्षण को विस्तारित कर अधिक पदाधिकारियों को शामिल करने की योजना भी है. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ रुपा कुमारी, एसआइ राजनारायण यादव, एसआइ रौशन कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई विभाष सिंह, एएसआइ परवेज आलम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है