23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की किसान न्याय यात्रा अररिया में सात अगस्त को

किसान न्याय यात्रा सात अगस्त को अररिया पहुंचेगी. जहां किसान सम्मेलन का आयोजन यादव कॉलेज अररिया में किया जायेगा

अररिया. किसान न्याय यात्रा सात अगस्त को अररिया पहुंचेगी. जहां किसान सम्मेलन का आयोजन यादव कॉलेज अररिया में किया जायेगा. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने प्रेसवार्ता कर कहा बताया कि इस न्याय यात्रा में बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण चंदन यादव भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि किसान की विभिन्न समस्या व सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ राजद किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के सभी जिला में किसान न्याय यात्रा लेकर पहुंचेंगे. विजय सिंह यादव ने कहा कि किसानों को अपमानित करने वाला एडीजे कुंदन कृष्णन ने जो बयान दिया है. उससे राजद परिवार व किसानों में आक्रोश है. जिसने उन्होंने कहा था कि मई जून के महीने में किसानों को काम नहीं रहता है. इसलिए बिहार में अपराध बढ़ जाता है. इस तरह का बयान देकर कुंदन कृष्णन ने बिहार के अन्न दाता किसान भाइयों का अपमान किया है. जिसके लिए उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिये. अन्यथा बाध्य होकर किसान उनके खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध करेगी. इसी से नाराज राजद किसान सेल सात अगस्त को न्याय यात्रा लेकर अररिया पहुंगी. विजय सिंह यादव ने कहा कि आज किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. लेकिन बिहार सरकार किसान को लॉलीपॉप देकर ठगने का काम कर रही है. मौके पर राजद के जिला महासचिव मनोज विश्वास ,राजद नेता अरुण यादव, रालोजपा नेता प्रयाग पासवान, जय नारायण यादव के अलावा अन्य राजद नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel