परवाहा. सोमवार को रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर छतियौना सत्संग भवन के समीप जल-जमाव की समस्या को लेकर सैकड़ों किसान व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. उमस भरी गर्मी में दो घंटे तक सड़क जाम के कारण दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची. काफी समझाने व दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. सड़क जाम में शामिल आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सत्संग भवन के पास सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए सायफन बना हुआ है. संजय मंडल व नाजीव ने अपनी-अपनी जमीन पर सड़क किनारे मिट्टी डालकर सायफन के दोनों ओर का मुंह बंद कर दिया है. संजय मंडल वहां मकान बना रहे हैं. जबकि नाजीव मछली पकड़ने को लेकर सायफन को जाम कर दिया है. इससे बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है. दो दिनों की मूसलाधार बारिश से पानी जमा हो गया. पानी घर-आंगन में फैल गया है. सैकड़ों एकड़ में लगे धान के खेत जल-जमाव से प्रभावित हो गया है. फसल बर्बाद होने की आशंका है. ग्रामीणों ने बताया कि रानीगंज-अररिया मार्ग का चौड़ीकरण होना है. इसे लेकर करीब 10 दिनों से सड़क किनारे के जमीन मालिक तेजी से पक्का मकान व दुकान बना रहे हैं. मकान बनने से सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के समय ज्यादा मुआवजा मिलने की उम्मीद है.11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है