अररिया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिले के 04 प्रखंडों में 12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में शामिल जिले के चार प्रखंडों में सिकटी, पलासी, कुर्साकांटा प्रखंड का नाम शामिल है. बुधवार को सिकटी प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि तैराकी न केवल एक कौशल है, बल्कि यह आपदा के समय जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन भी है. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से विपरीत परिस्थितियों में जन-जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की संभावना प्रबंल होती है. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विगत वर्षों में ऐसा देखा जा रहा है कि विभिन्न जलस्त्रोतों या उसके आस पास नहाने, खेलने के क्रम में पानी में डूबने से प्रायः मृत्यु की घटनाऐं हो रही है, ऐसे में तैराकी का प्रशिक्षण बच्चों व युवाओं को जीवन सुरक्षा के लिहाज से उन्हें आत्मनिर्भर बनायेगा. उन्होंने बच्चों सहित उपस्थित सभी को अनावश्यक नदी, तालाब सहित अन्य जलश्रोत में नहीं उतरने की सलाह दी. उन्होंने प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करें. इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकाराी अजय कुमार, ठाकुर, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सिकटी बीडीओ, सीओ सहित संबंधित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है