कुर्साकांटा. एमडीएम योजना में गुणवत्तापूर्ण भोजन छात्रों को मिले को लेकर एमडीएम बिहार पटना के निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित पांच विद्यालयों से नमूना संग्रहण टीम ने भोजना का नमूना लिया. जानकारी देते एमडीएम प्रभारी भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखंड के चिन्हित पांच विद्यालयों में शामिल यूएमएस चैता, यूएमएस डुमरिया, एमएस कुआड़ी, पीएस कामत टोला रामजीबाबू असराहा पीरगंज व एमएस कपड़फोड़ा में एमडीएम का नमूना लिया गया. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि एमडीएम में पके पकाए भोजन का नमूना को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. जिसमें दिन के अनुसार निर्धारित मेनू में शामिल सभी आइटम का नमूना लेने, नमूना संग्रह की तिथि, विद्यालय का पूर्ण नाम व उक्त दिन का मेनू रिपोर्ट लेने, नमूना जांच रिपोर्ट में भोजना की गुणवत्ता के संबंध में स्पष्ट मंतव्य अंकित करने, यदि नमूना संग्रहण रिपोर्ट अस्पष्ट पाया जाता है तो फलाफल मान्य नहीं होगा. नमूना संग्रहण के बाद जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने, विद्यालय से नमूना संग्रह के लिए आवश्यक मानव बल रखने व भोजन का नमूना संग्रहण के लिए दक्ष व्यक्ति का चयन करने शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है