फारबिस. पंचायत उप चुनाव 2025 में निर्वाचित होने वाले सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच को गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार ने पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी. जानकारी के अनुसार विगत दिनों संपन्न हुए पंचायत उप चुनाव में प्रखंड के ग्राम पंचायत राज खैरखां से सरपंच पद पर निर्वाचित हुए संतोष कुमार सिंह को व ग्राम पंचायत राज हलहलिया से सरपंच पद पर निर्वाचित हुए शंकर ऋषिदेव को व ग्राम पंचायत राज खबासपुर से ग्राम कचहरी पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई जयमाला देवी को व ग्राम पंचायत राज मुसहरी के वार्ड संख्या 14 से वार्ड सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए राजेश कुमार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद बीडीओ ने उपरोक्त नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शराबबंदी कानून के अनुपालन को लेकर भी शपथ ली. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, नप इओ सूर्यानंद सिंह, प्रखंड कार्यालय नाजिर सूरज कुमार, प्रखंड कार्यालय कर्मी कृष्ण कुमार गोपाल सहित अन्य मौजूद थे.12
——–जनप्रतिनिधियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
भरगामा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को उत्सव का केंद्र बना रहा. जब हाल ही में संपन्न उपचुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की. सबसे पहले नव निर्वाचित मुखिया आशियान प्रवीण को शपथ दिलाई गयी. इसके बाद क्रमशः वार्ड सदस्य व कचहरी पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. जबकि बीरनगर पूरब पंचायत के पंसस पद के निर्वाचित प्रत्याशी मो नजीर को अनुमंडल फारबिसगंज में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.11डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है