कुर्साकांटा. भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर सोमवार की संध्या कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह व एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च मेघा, पिपरपांती, कुआड़ी बाजार सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में गयी. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे, सीमा पार जाने व आने वालों की सघन जांच के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को निर्देश दिया गया है कि सीमा पर किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या फिर वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब निकटतम एसएसबी कैंप के साथ कुआड़ी थाना को दें. ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण लाया जा सके. फ्लैग मार्च में कुआड़ी थाना के पदाधिकारी, जवान के साथ एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है