अररिया. शिक्षा, न्याय व हमारा संविधान विषय पर बुधवार की देर शाम कांग्रेस पार्टी ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. अररिया प्रखंड के बनग़ामा पंचायत स्थित मदरसा चौक पर ऑल इंडिया शेरशाह बादी एसोसिएशन के बैनर के तहत आयोजित इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मो हंसन अधिवक्ता, मो इकबाल, मौजीबुर रहमान,अब्दुल कैयूम,नूर आलम ,मो इरशाद आलम, अब्दुल गफूर, शेरशाह वादी नेता शामिल थे. मौके पर मो हसन ने बताया कि देश की आजादी और तरक्की में कांग्रेस की बड़ी कुर्बानी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से धर्मनिरपेक्षता की पक्षधर रही है. कांग्रेस ने कभी भी अपनी विचार धारा से कोई समझौता नहीं किया. हसन ने बताया कि इस देश में आरटीआइ, आरटीई, मनरेगा ,खाद्य सुरक्षा आवास योजना जैसी दर्जनों योजना इस देश में चलाई. जिसका लाभ आज एक सौ चालीस करोड़ जनता को मिल रही है. कांग्रेस पार्टी ने ही दर्जनों यूनिवर्सिटी ,कॉलेज ,रेलवे, एम्स जैसी दर्जनों मेडिकल कॉलेज दिया ,गरीबों व अंतिम पंक्ति में खड़े पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण देकर विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया. मौके पर मो इकबाल ने कहा कि हमलोग शेरशाह बादी समुदाय से आते हैं. हमारे नेता मुबारक हुसैन हुआ करते थे. लेकिन आज राजनीतिक में हमारी भागीदारी लगभग शून्य हो चुकी है. ऐसे में हम सभी शेरशाह वादी समाज के लोग शिक्षा,न्याय व राजनीतिक भागीदारी को लेकर कांग्रेस के बैनर के तहत अपनी आवाज बुलंद कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा जब तक हम शिक्षित नहीं बनेंगे ,हम न्याय की बात नहीं कर सकते है ,साथ ही राजनीति में शेरशाह वादी को अपनी हिस्सेदारी के लिए सभी को आगे आना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है