अररिया. जिले के रानीगंज क्षेत्र के खरहट पंचायत के वार्ड संख्या 02 खरहट गांव निवासी शेखर मंडल ने प्रोफेशनल फाइट चैंपियनशिप ओपन टूर्नामेंट 2025 में शानदार जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया. स्व हरिश्चंद्र मंडल के पुत्र शेखर ने गत 09-10 जुलाई को भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में पहले मध्यप्रदेश पुनः उत्तरप्रदेश के फाइटर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. कड़े मुकाबलों में शेखर ने अपने ताकत के साथ अनुशासन व स्वयं के रणनीति का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी इस सफलता में उनके कोच साजन कुमार, भाई चंदन कुमार व मां का अहम योगदान बताया गया. शेखर ने कहा कि पिता के निधन के बाद यह सफर आसान नहीं था, लेकिन परिवार व कोच ने मेरा हौसला बनाये रखा. उनकी जीत पर गांव में खुशी की लहर है. साथ ही अररिया कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश सिन्हा ने कहा कि शेखर ने न केवल गांव, बल्कि अररिया सहित पूरे बिहार का नाम ऊंचा किया है. यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. शेखर ने बताया कि उनका अगला सपना वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरने का है. जिसके लिए उनके कोच व स्वयं दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है