ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 भाग पूरैनी गांव में बुधवार दोपहर खाने बनाने के क्रम में आग लगने से छह परिवार के आधा दर्जन घर जल गये. हो-हल्ला होने पर गांव के लोग दौड़े व पंप सेट व मोटर लगाकर थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया. देर से पहुंचे अररिया से दमकल विभाग की टीम ने पानी छींट कर किसी तरह आग पर काबू पाया. घर में रखे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, जलावन व किमती दस्तावेज जल गये. अगलगी पीड़ित परिवारों में उपेन सादा, उदयानंद सादा, प्रदीप सादा, रघुनंदन सादा, जगदीश सादा, रंजीत सादा , गणेश सादा शामिल हैं. अगलगी की लिखित सूचना वार्ड सदस्य राजेश सादा ने ताराबाडी थाना व अररिया अंचलाधिकारी को देने की बात कही. मुखिया दयानंद सादा, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, सरपंच सरजी लाल सादा, उप सरपंच दिलीप कुमार झा आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है