-11-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा पुलिस ने गुरुवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर इंडो नेपाल सीमा सड़क पर मानिकपुर गांव के समीप 18 बोतल नेपाली शराब व 20 बोतल बियर के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगता खरसाही वार्ड संख्या चार निवासी रौशन कुमार पिता नंदन प्रधान है.बाइक सवार तस्कर गुरुवार रात्रि 18 बोतल नेपाली शराब व 20 बोतल बियर नेपाल से बार्डर के रास्ते चोरी की बाइक के साथ मानिकपुर से फुलकाहा की ओर ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है