23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया जिला संयोजक ने गठित की टीम

छह विधानसभा में संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति हुई

:50-प्रतिनिधि, अररिया

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने रविवार को सोशल मीडिया टीम की घोषणा कर दी. भाजपा के सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने जिला टीम में तीन सह संयोजक सहित 8 कार्यसमिति सदस्य की नियुक्ति की है. जिले के छह विधानसभा में संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति की गयी है व मंडल स्तर पर जिले के 32 मंडल में संयोजक व सह संयोजक की भी नियुक्ति की गयी है. जिला भाजपा के सोशल मीडिया की टीम में सह संयोजक बिरेंद्र आनंद, गोविंद कुमार सिंह व जयप्रकाश यादव को नियुक्त किया गया है.

———–

छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड ने किया मॉकड्रिल

51-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त रामकुमार सिंह ने स्काउट गाइड से अपील की कि आपका मुख्य सिद्धांत तैयार रहो है, जिसका प्रदर्शन देश सेवा के लिए करना है. उनके अपील पर जिला अररिया के स्काउट गाइड ने प्लस टू ली अकादमी के खेल के मैदान में उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड को आपातकालीन स्थिति होने पर हम क्या कर सकते हैं, उसका मार्क ड्रिल जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में संचालित किया गया. सर्वप्रथम बैजनाथ प्रसाद ने स्काउट गाइड को बताया कि आपातकालीन की स्थिति दो प्रकार के सायरन बजाये जाते हैं, पहले सायरन जो तेज आवाज का होता है जिसका अर्थ है कि आपात स्थिति उत्पन्न की घटना होने वाली है, जिससे बचाव के लिये सर्वप्रथम सभी को जमीन पर लेट जाना चाहिए या आसपास में रखें टेबल आदि के नीचे चले जाना चाहिए या किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर अपना बचाव करना चाहिये. इस पर बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों का एक प्रयोगात्मक मार्क ड्रिल भी करवाया. इस मौके पर स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम, मो सबदुल, दीपक कुमार ठाकुर के साथ स्काउट अंश कुमार, विशाल कुमार, मो कबीर, सोनू कुमार, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, सूरज कुमार, कुंदन कुमार, शिवम वर्मा, रवि किशन कुमार, अजय कुमार, प्रियांशु कुमार, सुफियान, गाइड निशा कुमारी, रूपा कुमारी, कुसुम कुमारी की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel