सिकटी. एसएसबी 52वीं के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को वाह्य चौकी आमबाड़ी के एसएसबी जवानों द्वारा सीमा पर एपीएफ नेपाल के साथ मिलकर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया. जानकारी देते पार्टी कमांडर अमित कुमार अहिरवार, सहायक कमांडेंट ने बताया कि दोनों पड़ोसी देशों के जवानों ने पगडंडियों, सड़कों, रास्तों आदि से चलते हुए बॉर्डर पिलर संख्या 157 से 156 तक सटे सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्ती अभियान चलाया. यह एक रूटीन वर्क की तरह है, जिसके तहत तय समय पर दोनों देशों के जवान समन्वय स्थापित कर सीमा पर संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाते हैं. इससे सीमा पर अवैध आवागमन, असामाजिक तत्वों पर काबू पाने व सीमा क्षेत्रों में तस्करी व अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है. मौके पर सउनि अशोक कुमार, आरक्षी सचिन अंदोत्रा, चंद्रेश पटवा, अजय भास्कर, चालक विनीत कुमार, एपीएफ नेपाल कि तरफ से सहायक उप निरीक्षक विजय थंडर, मुआ राबिन राय, रमेश रामटेल सहित अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है