जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा मुख्यालय के डूब्बा टोला बीओपी के जवानों ने सोमवार को नेपाल से भारत लायी जा रही तस्करी की 360 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया. यह कार्रवाई बाह्य सीमा चौकी ”एच” समवाय डुबाटोला के अंतर्गत गांव डुबा टोला में की गयी. यह गांव भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 172 के पास स्थित है. शराब नेपाल से भारत की ओर करीब एक किलोमीटर अंदर लायी जा रही थी. एसएसबी की स्पेशल नाका टीम ने गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की. वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है